रांची(RANCHI): झारखंड स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अरुण कुमार खलखो का आज यानी सोमवार को निधन हो गया. बता दें कि रविवार को अचानक अरुण कुमार खलखो की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें गढ़वा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. अरुण कुमार खलखो को सड़क मार्ग से रांची लाया जा रहा था, उसी दौरान लोहरदगा जिले के कुडू में उनका निधन हो गया.

ये भी देखें:

झारखंड में 50000 स्कूल टीचरों की होगी बहाली, सिर्फ कैबिनेट की मुहर का इंतजार

कब हुआ था नियुक्ति
अरुण कुमार साल 1994 में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुए थे. जिसके बाद उन्हें साल 2018 में डीएसपी रैंक में प्रोन्नति मिली थी. प्रोन्नति मिलने के बाद अरुण कुमार स्पेशल ब्रांच डीएसपी गढ़वा में पदस्थापित थे.