जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कोरोना काल के कारण पिछले दो सालों से कांवर यात्रा बंद थी. इस बार ये यात्रा बारिडीह हरी मंदिर मैदान से शुरू होगी, जहां नदी से श्रद्धालु कलश में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सूर्य धाम परिसर पहुंचेंगे, जहां सभी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर कमेटी के संरक्षक रघुवर दास इस यात्रा की अगुवाई करेंगे. उनकी ही अध्यक्षता में आज जमशेदपुर के सूर्य धाम परिसर में बैठक की गई. जिसमें कांवर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया गया.
ये भी देखें:
जमशेदपुर के लोगों को मिलेगी जाम से निजात, 250 करोड़ की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
बैठक में तमाम मंडल से कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी की जिम्मेवारी तय की गई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर

Recent Comments