रांची (RANCHI) : अब तक आपने रांची में अपराधियों का उत्पात देखा था कि कैसे खुलेआम गोलियां चलाते किसी को भी मौत के घाट उतार रहे थे, लेकिन एक ऐसे सिरफिरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर आप माथा पकड़ लेंगे. जैसे फिल्मों में राइफल लेकर कोई सड़क पर घूमता है और गोली चलाता है. उसी अंदाज में रांची के टाटीसिल्वे इलाके में खुलेआम गोलियां चलाई गई. बताया जा रहा है कि सड़क पर जितने भी आवारा कुत्ते थे उसे देखते ही वो गोली मार रहा है.
दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो रांची के टाटी सिलवे इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग एक साथ चल रहे हैं और सड़क पर गोली चला रहे हैं. आखिर यहां सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर भी खड़ा होता है, कोई व्यक्ति खुलेआम सड़क पर फायरिंग करता है और पुलिस सोई रहती है. कोई सड़क पर इस तरह से कुत्तों को मौत की नींद सुला रहा है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि टाटी सिलवे इलाके में पागल कुत्तों का आतंक बढ़ गया था. कई बार शिकायत की गई लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे में खुद ही एक व्यक्ति ने बंदूक उठाए और कुत्तों को मारने लगा. 35 सेकंड के वायरल वीडियो की पुष्टि ‘द न्यूज़ पोस्ट’ नहीं करता, लेकिन सवाल अपने आप में बड़ा है कि आखिर राजधानी रांची में इस तरह से कोई फायरिंग करेगा और पुलिस कुछ नहीं करेगी तो तो आप समझ सकते हैं कि राज्य की सुरक्षा कितनी पुख्ता है. कैसे रांची में अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments