साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के साक्षरता मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मदन शाही निवासी सुबोध कुमार मंडल (उम्र 32 वर्ष), पिता रामचंद्र मंडल अपने बच्चों को स्कूटर से स्कूल छोड़कर लौट रहे थे. उसी समय स्कूटर अचानक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सुबोध मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए सुबोध मंडल को घायल अवस्था में तुरंत सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचाया. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ केशव कृष्ण ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और बताया कि सिर के मध्य भाग में गहरी चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण घायल को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल सकी, जिससे उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर