जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):बिष्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां दो दिन पहले खाओ गली में हुए फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है.
पढे मामले पर पुलिस ने क्या कहा
जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है. एसएसपी ने कहा कि समरेश जिसको गोली मारी गई थी, उनका इलाज चल रहा है.घायल समरेश चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का विधायक प्रतिनिधि है.बताया जा रहा है कि बहुत वर्ष पूर्व वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चक्रधरपुर में एक हत्या हुई थी, उसी कारण इन पर जानलेवा हमला हुआ था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने फायरिंग में शामिल हथियार, बाइक को जप्त कर लिया गया है. कुछ और लोग इस मामले में शामिल है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है, फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments