रांची (RANCHI) : आमलोगों के लिए आज से राजभवन उद्यान का गेट खुल गया है. आमलोगों को फ्री में एंट्री मिलेगी. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर जांच के बाद ही राजभवन के गेट नंबर 02 से आम लोग उद्यान में प्रवेश कर सकेंगे. सभी लोगों को अपना पहचान पत्र साथ रखने का निर्देश दिया गया है. लोग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस उद्यान की खूबसूरती को देख सकेंगे. उद्यान आम लोगों के लिए 12 फरवरी तक खुला रहेगा. उद्यान में अधिकतम 30 मिनट तक रहने की अनुमति होगी.
राजभवन उद्यान में कृत्रिम ऑक्टोपस, बच्चों का पार्क, कृत्रिम पहाड़ और झरने, लकड़ी की आर्ट गैलरी के साथ दीवारों पर सोहराय पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है. उद्यान को और खूबसूरत बनाने के लिए 20 हजार से अधिक गुलाब और मौसमी फूल लगे हैं. इसके साथ ही उद्यान में 500 विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे, जैसे संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, सेब, बेर और तीन प्रकार के नींबू भी लगाए गए हैं.
Recent Comments