धनबाद (DHANBAD) : 'मोंथा' चक्रवात का असर मंगलवार की शाम से ही कोयलांचल में दिख रहा है. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर तक यह झारखंड में प्रभावी रहेगा. इधर, इस चक्रवात को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. धनबाद के उपायुक्त ने कई निर्देश जारी किए है. कहा है कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा 'मोंथा' चक्रवात एक ट्रॉपिकल तूफान के रूप में तेजी से सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान व्यक्त किया गया है कि आने वाले दिनों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में दिख सकता है
इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएँ, भारी वर्षा तथा वज्रपात की संभावना जताई गई है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है-आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीमों को संभावित प्रभावित क्षेत्रों में तैयार स्थिति में रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. निचले व जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहाँ के लोगों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाने के लिए नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा चिरकुंडा नगर परिषद को निर्देश दिए गए है.
किसी भी आपात स्तिथि से निबटने की तैयारी का निर्देश
इसके साथ ही जिला के सभी विभागों को किसी भी आपातकाल परिस्थिति से निपटने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक आकस्मिक सेवाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. संचार व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त एवं सक्रिय रखने के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को चौबीसों घंटे निगरानी और रेस्पॉन्स के लिए निर्देशित किए गए है. उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया की जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क करें कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments