टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दो प्रेमी युगल को अपने घर से छुप-छुपाकर झाड़ियों में मिलना भारी पड़ गया. क्योंकि, प्रेमी को प्रेमिका का प्यार तो नहीं मिला, लेकिन ग्रामिणों ने उसकी जमकर पिटाई जरूर कर दी. दरअसल प्रेमी रात के अंधेरे में झाड़ियों में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन इसी बीच बच्चा चोर की अफवाह फैल गई. बस अफवाह फैलने की देर थी कि मौके पर करीब पांच सौ से अधिक ग्रामीण जुट गए और प्रेमी को बच्चा चोर समझ उसकी जमकर कुटाई कर दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के जबरडाहा गांव में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. वह अपने दो दोस्तों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपकर प्रेमिका के पास झाड़ियों में चला गया. मुलाकात के कुछ देर बाद ही गांव के कुछ युवक उनकी तरफ आने लगे. यह देखकर उसके दो दोस्त उन्हें चेतावनी देकर भाग गए. प्रेमिका डरकर घर चली गई और प्रेमी कहीं झाड़ियों में छिप गया. झाड़ियों में कुछ हलचल देख ग्रामीणों को शक हुआ और वे उस ओर गए. इधर छिपे प्रेमी युवक पकड़े जाने के डर से भागने लगा. ये देख ग्रामीण उसे चोर समझकर उसका पीछा कर हंगामा शुरू कर दिया. लोग लाठी-डंडे और हथियार लेकर उसे खोजने लगे. इसी दौरान टोले के 500 से अधिक ग्रामीण जुट गए. उन्होंने युवक को पुआल के ढेर से पकड़ लिया और बंधक बनाकर बच्चा चोर के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सौंप दिया, फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Recent Comments