सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला के एकमात्र मिडिल स्कूल ने कमाल कर दिखाया है. यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुना गया है. सरायकेला के साथ ही पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व की बात है. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए राज्य स्तर से 26 विद्यालय का चयन किया गया है, जिसमें 20 विद्यालय ओवरऑल कैटेगरी और 6 विद्यालय सब कैटेगरी में चयनित है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, सरायकेला-खरसावां जिला का एकमात्र विद्यालय है, जिसे शहरी माध्यमिक विद्यालय कैटेगरी में ओवरल 110 अंक प्राप्त हुआ. इसके साथ ही एक सौ पर्सेंट के साथ राष्ट्रीय स्तर में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
यह भी पढ़ें:
पुरस्कार के कैटेगरी
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
शहरी माध्यमिक विद्यालय
राष्ट्रीय स्तर के हेतु चयनित
कैटेगरी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

गौरवान्वित हैं हेडमास्टर
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान का कहना है कि इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यालय परिवार, शिक्षक शिक्षिकाएं, बाल संसद अभिभावक, पदाधिकारी, मीडिया कर्मी और बहुत सारे एनजीओ का हमेशा सहयोग रहा है. इस बड़े पुरस्कार के लिए विद्यालय का चयन होना सभी के संयुक्त सहयोग से ही संभव हो पाया है. इस सफलता के पीछे जुस्को और बहुत सारे एनजीओ का सहयोग और साथ है. उम्मीद की जाती है राष्ट्रीय स्तर से भी विद्यालय अपना स्थान सुनिश्चित कर पाएगा.
चयन की श्रेणी
पेयजल, वाटर-हरवेस्टिंग - 100%
शौचालय बालक, बालिका, दिव्यांग - 100%
विद्यालय परिसर
व्यवहार परिवर्त्तन
कक्षा, शौचालय, का साफ-सफाई – 100/-
क्षमता निर्माण 2-100%.
स्वच्छता के सभी नियम का अनुपालन - 100%
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर

Recent Comments