टीएनपी डेस्क: पलामू की तस्वीर जल्द बदलनेवाली है. यहां से वाराणसी और अयोध्या जाना आसान हो जाएगा. आपको बताते चलें कि जपला में सोन नदी पर पुल बनने की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है. क्रियान्वयन की दिशा में काम के लिए स्वीकृति मिलना शेष है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति दे दी है. पुल पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला और रोहतास (बिहार) जिले के नौहट्टा प्रखंड के देवीपुर गांव के बीच प्रस्तावित है. इस पुल के निर्माण से जपला एनएच-119 से जुड़ जाएगा. इससे पलामू से वाराणसी और अयोध्या जाना आसान हो जाएगा.
पुल बन जाने से हुसैनाबाद और नौहट्टा के निवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
इधर, जपला में सोन नदी पर पुल बनने की सैद्धांतिक सहमति मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर जिले के लोगों का कहना है कि निकट भविष्य में जपला क्षेत्र बनारस क्षेत्र के बहुत करीब होगा. प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग नाव से सोन नदी पार कर आते जाते हैं. पुल बन जाने से हुसैनाबाद और नौहट्टा के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.
पलामू प्रमंडल का चितौड़ के रूप में चर्चित जपला 1921 से 1992 तक औद्योगिक नगर रहा है. परंतु सीमेंट फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद जपला शहर बदहाली की ओर बढ़ गया.
Recent Comments