साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. ताजा तस्वीरें नगर पंचायत अंतर्गत सब्जी मंडी रोड की हैं, जो बरहरवा अंचल, प्रखंड नगर पंचायत कार्यालय और आसपास के स्कूलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बाद यह सड़क बुरी तरह जलमग्न हो गई है. स्कूली बच्चे व राहगीर पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर हैं.
गौरतलब है कि बरहरवा नगर पंचायत का गठन 2018 में हुआ था. लेकिन गठन के करीब सात साल बाद भी बुनियादी विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं. हाल के महीनों में नगर पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच कुछ विकास कार्य जरूर शुरू हुए, लेकिन बारिश ने सड़क व नाला निर्माण की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता की पोल खोल दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी रोड की हालत वर्षों से खराब है, बावजूद इसके इसे प्राथमिकता नहीं दी गई. यह मार्ग बरहरवा अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय के साथ-साथ कई स्कूलों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है. लेकिन हालात ऐसे हैं कि इस जलजमाव के बीच स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और आम लोग जान जोखिम में डालकर हर दिन आवागमन करने को मजबूर हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर यही विकास है तो बरहरवा पंचायत ही रहे तो बेहतर होता. नगर पंचायत का गठन सिर्फ कागजों पर विकास दिखाने के लिए किया गया है. अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर जनसमस्या पर क्या कदम उठाते हैं या यह मुद्दा भी चुनावी वादों और घोषणाओं की फेहरिस्त में कहीं दबकर रह जाएगा.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments