टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर हर रोज एक से एक वीडियो वायरल होते रहते है.जिसमे कभी आपकी हंसी निकलती है तो कभी हैरान हो जाते है.एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे बंजी जंपिंग करना एक युवक को भारी पड़ गया क्योंकि जंपिंग के दौरान रस्सी ही टूट गई. उसके बाद जो हुआ लोग हैरान रह गए.
पढ़े क्या है वायरल वीडियो में
वीडियो की शुरुआत लड़के से होती है जो काफी ऊंचाई पर बने बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म पर खड़ा है. हवा तेज चल रही है और नीचे खड़े लोग उत्सुकता से उसकी ओर देख रहे है. युवक के चेहरे पर हल्का डर तो है, लेकिन उससे ज्यादा उत्साह झलकता है. वह नीचे झांककर गहराई देखता है और खुद को संभालने के लिए लंबी सांस लेता है. वहां मौजूद माहौल में रोमांच और बेचैनी का एक साथ एहसास होता है. कोई भी यह अंदाजा नहीं कर सकता कि अगले ही पल इतनी भयावह घटना होने वाली है.
बंजी जंपिंग के दौरान खतरे में पड़ गई युवक की जान
जब भी लोग बंजी जंपिंग करते है तो उनको रस्सी पर पूरा भरोसा होता है.लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर रस्सी ही टूटेगी तो उस इंशान का क्या होगा जो बीच में लटका हुआ है.कुछ ऐसा ही वायरल वीडियो में दिख रहे है युवक के साथ होता है.वह जैसे ही जंपिंग के लिए छलांग लगाता है. रस्सी ही टूट गई.फिर उसके बाद उसकी जान पर आफत आ गई.गिरते वक्त पूरी तरह से घायल हो गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सोशल मीडिया पर खूब देख रहे है लोग
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिलियन लोगों ने देखा है. वही उसको लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.वीडियो को इंस्टाग्राम पर ankit_bhandari_ji_ नाम के अकाउंट से साझा किया गया है.

Recent Comments