रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की नौवीं किस्त को लेकर अपडेट आया है. अब इस महीने योजना की राशि खाते में ट्रांसफर नहीं की जाएगी. मई के पहले सप्ताह में राज्य सरकार नौवीं और दसवीं किस्त एक साथ खाते में भेजने की तैयारी कर रही है, जिससे मंईयां को एक साथ ₹5000 मिलेंगे.
पहले यह जान लीजिए कि कितनी महिलाओं का डेटा क्लीयर है और किसका होल्ड किया गया है. बताते चलें कि करीब 53 लाख बेटियों-बहनों को योजना की राशि डीबीटी से माध्यम से भेजा जा चुका है. इसके अलावा करीब 3 लाख लाभुकों का डाटा होल्ड किया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जो डाटा होल्ड पर है, उसकी त्रुटियों को जल्द सुधारा जाए. जिससे उनके खातों में पैसे पहुंचने लगे. सीएम के आदेश के बाद अधिकारी रेस हो गए और तेजी से सभी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी.
इस बीच नौवीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों में इंतजार में है कि पैसा कब आएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर हैं और उनके साथ वरीय अधिकारियों की टीम भी मौजूद है. जिसके कारण अब तक नौवीं किस्त नहीं भेजी जा सकी है. मान के चला जा रहा है कि कि अब नौवीं और 10वीं किस्त एक साथ मंईयां योजना के लाभुके के खाते में जाएगी. यानी ₹5000 की रकम मई के पहले सप्ताह में भेजने की तैयारी है. विभाग जल्द से जल्द इसकी आधिकारिक जानकारी देगा.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments