पलामू (PALAMU): पलामू के छतरपुर में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास का है, जहां दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अंकुश कुमार यादव (पिता शिव यादव, ग्राम तेलारी) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 21 साल थी. घायल धीरज यादव (पिता विनय यादव, ग्राम तेलारी) को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शादी से पहले उजड़ गया घर
अंकुश कुमार यादव का विवाह आगामी 9 मई को तय था, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, JH03AP 1800 स्कूटी और ट्रैक्टर के बीच टकराव से यह दुर्घटना हुई.
लगातार हादसे, प्रशासन मौन
यह पहली घटना नहीं है, कुछ ही दिनों पहले 10 तारीख को टेलाड़ी मोड़ पर एक अन्य युवक की बस दुर्घटना में मौत हो गई थी. वहीं रुदवा में दुर्घटना हुआ. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है.
Recent Comments