रांची (RANCHI): झारखंड की हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा कई महीनों से सियासी गलियारे में चल रही है. इसने फिर जोर पकड़ा है. खबर है कि अगस्त के पहले सप्ताह में ही इसपर अमल हो जाना था, लेकिन तब परिस्थितयों ने इसे टाल दिया. कहा गया कि तीन कांग्रेसी विधायकों के पैसे के साथ हावड़ा में पकड़े जाने के कारण मंत्रिमंडल में फेरबदल टल गया था.
पहले कांग्रेस कोटे से पुराने मंत्री की जगह नए लोगों को अवसर दिये जाने की खबर सामने आई. कहा गया कि कांग्रेस हाईकमान ने इसपर मुहर भी लगा दी है. लेकिन बाद में खबर आई कि झामुमो कोटे से भी मंत्री बदले जा सकते हैं। जेएमएम कोटे के मंत्रियों के विभाग भी बदल सकते हैं.
सत्ता पक्ष के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कोटे के कम से कम 2 मंत्री बदले ही जाएंगे. पहले तीनों मंत्री की चर्चा थी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और बन्ना गुप्ता मंत्रिमंडल से बाहर जा सकते हैं. पहले तो कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के भी बाहर होने की चर्चा थी] लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से सेटिंग कर ली है.
कांग्रेस कोटे से अंबा प्रसाद के नाम की चर्चा है. इसके अलावा भूषण बाड़ा भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वित्त विभाग संभवत मिथिलेश ठाकुर को मिल सकता है. सत्ता पक्ष के नजदीकी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल का एक पद खाली ही रहेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बातचीत हो गई है.

Recent Comments