रांची(RANCHI): अलकायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट देश में हर ओर चीज पुकार मचाने वाला था देश के कई बड़े शहरों में सीरियल बम व्लास्ट की योजना थी साथ ही दहशत और ख़ौफ़  के जरिये देश में खिलाफत लाने की तैयारी चल रही थी ब्लास्ट खिलाफत अउ खत्लेआम को लेकर राजस्थान में ट्रेनिंग कैंप  चलाया जा रह था.इन सब का मास्टर माइंड रांची का डॉक्टर इस्तियाक  अलाम निकला है एक बड़ी आतंकी साजिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और ATS ने रोक लिया है देश भर में 16 आतंकी को गिरफ्तार किया गया है इसमें राँची  से 8 राजस्थान से 6 और अन्य  ठिकाने से गिरफ्तारियां हई है

एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल ने की करवाई 

डॉक्टर इस्तियाक राजस्थान के भिवंडी में आतंकी कैंप में दहशतगर्दो की ट्रेनिंग कराया करता था देश भर से युवाओं के दिमाग में जिहाद और जन्नत के सपने  दिखा कर हमले की तैयारी कराता  था .राजस्थान के आतंकी कैंप पर जब स्पेशल  पुलिस और रास्थान की पुलिस  की पुलिस पहुंची तो कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.हैंड ग्रेनेड से लेकर कार्बाइन और कारतूस बरामद किये गए है.भिवंडी से छः  आतंकियों को गिरफ्तार किय गया है बताया ज रहा है कि सभी का लिंक झारखण्ड से जुड़ा हुआ है 

देश के कई राज्यों में एक साथ दविश 

राजस्थान के भिवंडी के अलावा झारखण्ड के राँची,लोहरदगा और हज़ारीबाग में भी दिल्ली स्पेशल पुलिस फ़ोर्स  और ats  ने संयुक्त अभियान चला कर आठ संदिग्ध को गिरफ्तार किय है सभी के पास से कई दस्तावेज और असलहा बरामद हुए है सुचना है कि लोहरदगा के हिजला गांव से AK 47 समेत भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद हुए है इसके अलावा हज़ारीबाग के पेलावल से भी कई आपत्तिजनक समान  जब्त हु है  इसक अलावा राँची  के चान्हो से मदरसे के इमाम को भी गिरफ्तार किय गया है 

मास्टर माइंड डॉक्टर गिरफ्तार 

गिरफ्तार सभी आतंकियों का लिंक रांची के डॉक्टर इस्तियाक से जुड़ा है सभी इसके इशारे पर काम कर रह थे डॉक्टर इस्तियाक की गिरफ़्तारी बरियातू  के एक फ्लैट स हई है इसके पास से बरामद लैपटॉप में कई जानकारी  पुलिस और एजेंसी को मिली है इससे साफ़ हो कि देश में एक गंभीर साजिश रची जा रही है अगर थोड़ी सी और देरी होती देश निर्दोषों के खून स लाल हो जाता दहशतगर्द सार्वजिनक स्थल पर गोलियां  चलाने वाले थे थे कहि ब्लास्ट करने की योजना थी लेकिन इनके मनसूबे को एजेंसीऔर पुलिस ने नाकाम कर दिया हैं.

खिलाफत लाने की थी तैयारी 

गिरफ्तार आतंकी देश में अलकायदा का मॉडल  लाने की तैयारी  में थे इस्लामिक कानून के तहत खिलाफत लाने की योजना  थीइससे साफ़ है कि देश के सर्वोच्च पद पर  बैठे नेताओं  पर भी हमले हो सकते थे

यह हुआ जब्त 

एक AK-47 राइफल

एक .38 बोर रिवॉल्वर

.38 बोर के 6 जिंदा कारतूस

.32 बोर के 30 जिंदा कारतूस

AK-47 के 30 जिंदा कारतूस

एक डमी इंसास

एक एयर राइफल

एक आयरन एल्बो पाइप

एक हैंड ग्रेनेड

एक की रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म

कुछ तार

एक AA साइज़ 1.5 वोल्ट *बैटरी*

एक टेबल वॉच

चार ग्राउंड शीट

एक टारगेट

एक कैंपिंग टेंट

कुछ बिस्किट, एक चिप्स का पैकेट और एक पानी की बोतल