रांची (RANCHI) : जातीय जनगणना, पिछड़ों का आरक्षण विस्तार और 1932 के खतियान से चर्चा में आए डुमरी विधायक जयराम महतो की जान को खतरा होने की आशंका है. इसको लेकर उनकी पार्टी जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर Z प्लस सेक्यूरिटी की मांग की है. गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि जयराम महतो वर्तमान में झारखंड के बेरोजगारों, शोषितों और वंचितों की सशक्त आवाज बनकर उभरे हैं. जयराम की बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन के कारण वे असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गए हैं. जयराम महतो के काफिले को बार-बार रोका जाता है और तोड़फोड़ की घटनाएं होती हैं. हाल ही में घटित बोकारो की घटना का जिक्र करते हुए जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव ने गृह मंत्री से तत्काल जयराम महतो को Z प्लस सेक्यूरिटी मुहैया कराने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि यह मांग ऐसे समय में उठाई गई है, जब जयराम महतो राज्य की राजनीति में उभरते हुए प्रभावशाली नेता के रूप में उभर रहे हैं. इस मामले को जेएलकेएम पार्टी ने भी गंभीरता से लिया है और जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव सह विधानसभा प्रत्याशी राजदेश रतन ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर डुमरी-33 विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयराम कुमार महतो को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है.

जयराम महतो विधायक के साथ हो चुकी हैं घटनाएं

बताते चलें कि पहले भी कई जगहों पर विधायक जयराम महतो का विरोध हो चुका है. विस्थापितों के आंदोलन के दौरान जब जयराम बोकारो पहुंचे थे, तब उनका विरोध किया गया था. विरोधियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. इसके साथ ही गाड़ी पर लगी नेम प्लेट भी तोड़ दी थी. बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के आंदोलन के बाद जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भी उन्हें जाने से रोक दिया गया था. इस दौरान जब जयराम महतो पहुंचे, तो जगरनाथ महतो के समर्थकों ने जयराम को बीएड कॉलेज गेट पर ही रोक दिया.

जानिए किस श्रेणी में कितनी सुरक्षा

जेड प्लस: कुल 58 जवान. इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ (प्रत्येक राउंड में दो), 24 जवानों सहित दो एस्कॉर्ट, दो शिफ्ट में दो वॉचर, एक रात में, एक इंस्पेक्टर इनचार्ज या सब-इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर और छह प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल हैं.

जेड: कुल 33 जवान. इसमें आवास में 10 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ, 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट, 2 वॉचर और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल हैं.

वाई प्लस: कुल 11 जवान. आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, 6 पीएसओ.

वाई: कुल 8 जवान. आवास में 5 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड और 3 पीएसओ.

एक्स: कुल 3 जवान. 3 पीएसओ.

सुरक्षा मांगने के कारण

  • काफिले को बार-बार रोका जाना: जयराम महतो के काफिले को बार-बार रोका जाता है.
  • तोड़फोड़ की घटनाएं: जयराम के काफिले पर तोड़फोड़ की घटनाएं होती रहती हैं.
  • बोकारो की घटना: बोकारो की घटना का जिक्र करते हुए JLKM के केंद्रीय सचिव ने राजदेश रतन ने सुरक्षा की मांग की है.