रांची(RANCHI): फिलहाल इनफ्लुएंजा का खतरा रांची समेत पूरे झारखंड में है. वैसे दूसरे राज्यों की तुलना में यहां संकट कम दिख रहा है. रांची नगर निगम ने क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव कराना शुरू कर दिया है. प्रत्येक वार्ड में निगम कर्मी छिड़काव कर रहे हैं. रांची नगर निगम के अधीन 53 वार्ड आते हैं. वार्ड पार्षदों को यह जिम्मा मिला है कि वे अपने क्षेत्र में घर और बाहर स्प्रे मशीन से छिड़काव करवाएं. यह काम तेजी से चल रहा है. वायरल इंफेक्शन के कारण इनफ्लुएंजा की चपेट में आने वाले लोगों को सर्दी,खासी, बदन दर्द की शिकायत हो रही है.भले ही बहुत सीरियस केस अभी तक नहीं आए हों, पर बीमार पढ़ने वालों की जानकारी लगातार मिल रही है. डॉक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ बढ़ रही है.
पूरे नगर निगम क्षेत्र में छिड़काव कराने का निर्देश
रांची नगर निगम की मेयर आशा लाकड़ा ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में छिड़काव कराने का निर्देश दिया है. जिस पर काम चल रहा है. वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा का कहना है कि वे लोग नालों में खास तौर पर विशेष रूप से छिड़काव करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी फैलाने वाले मादा मच्छर की आयु एक से डेढ़ महीने तक होती है. इसके द्वारा विषाणु का प्रसार लगभग डेढ़ किलोमीटर तक हो सकता है. वार्ड पार्षद के अनुसार जो लोग अपने घरों के अंदर केमिकल का छिड़काव कराना चाहते हैं. उनके यहां भी छिड़काव किया जा रहा है. प्रयास या हो रहा है कि मच्छर के पनपने यानी लार्वा वाले स्थान पर छिड़काव जरूर किया जाए ताकि मच्छर के जन्म लेने से पहले वह मर जाएं. इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी इन्फ्लूएंजा के बढ़ते खतरे को देखते हुए सदर अस्पताल में विशेष इंतजाम किया है. जिला प्रशासन भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में रांची सिविल सर्जन से पूरी जानकारी ली है.
Recent Comments