पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के भकाशी गांव स्थित नावाडीह टोला में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय किसान अभिनय उर्फ अनुज कुमार सिंह की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब वह ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनय सिंह रोज की तरह गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे खेत की जुताई करने के लिए अपने ट्रैक्टर से निकले थे. खेत पर काम करने के दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए.
आसपास के ग्रामीणों ने जब खेत में जाकर देखा तो वह ट्रैक्टर के नीचे मृत पाए गए. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए मदद की मांग की है.
Recent Comments