टीएनपी डेस्क: तीन अप्रैल को प्रेम विवाह की थी और आठ मई की रात उसकी लाश कमरे में मिली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर हत्या और आत्महत्या के बीच जांच शुरू कर दी है. 

जानिए पूरा मामला 

आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां गुरुवार की रात नवविवाहिता का शव बरामद किया गया. इसकी पहचान रामजीत भुइयां की 18 वर्षीय पत्नी सुष्मिता कुमारी के रूप में की गई है. सुष्मिता कुमारी और रामजीत भुइयां ने तीन अप्रैल को प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से ही ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा था. घटना से दो दिन पूर्व महिला अपने सास ससुर से अलग होकर  पति के साथ रह रही थी. शुक्रवार की सुबह जब वह बाहर नहीं निकली तो घर वालों ने जाकर देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतका के पिता जावादोहर गांव के विजय भुइयां ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने इसके लिए सास ससुर को दोषी ठहराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.