रांची(RANCHI): भाजपा के चर्चित विधायक शशि भूषण मेहता की मुश्किलें बढ़ने वाली है. वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्या कांड में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक शशि भूषण मेहता समेत छह आरोपियों को नोटिस जारी किया है.इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. दरअसल वार्डन सुचित्रा मिश्रा की हत्या 11 मई 2012 को की गई थी.इस हत्या में आरोपी शशिभूषण मेहता को बनाया गया था. हालांकि शशिभूषण मेहता समेत अन्य को निचली अदालत से साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था.इसके बाद सुचित्रा के परिजन गोविंद मिश्रा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद अब कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है.
क्या है पूरा मामला
सुचित्रा मिश्रा की हत्या 11 मई 2012 को की गई थी.उसका शव धुर्वा इलाके में डैम के पास मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. इस मामले में सुचित्रा के परिजनों में धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें बताया गया की सुचित्रा अपने घर वालों के साथ सर्कर्स देखने गई थी. अचानक उसे किसी ने बुलाया जिसके बाद वह लापता हो गई. बाद में जब खोज बिन शुरू हुई जांच में सुचित्रा की एक सैंडल शहीद मैदान के पास मिली थी.बताया जाता है कि यह सैंडल के जरीय ही पुलिस ने जांच शुरू किया.बाद में सुचित्रा का शव धुर्वा डैम के तरफ से बरामद किया गया था.
कैसी शशिभूषण मेहता के संपर्क में आई थी सुचित्रा
बात वर्ष 2006 की है जब सुचित्रा अपने बच्चों का नामांकन कराने ऑक्सफोर्ड स्कूल पहुंची थी. सुचित्रा और मेहता के बीच पहली मुलाकात हुई थी. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद फिर मुलाकात बढ़ती गई. हर दिन चाय और नास्ते पर मुलाकात होने लगी थी.और 2007 में मेहता ने सुचित्रा को नौकरी दे दिया.स्कूल के हॉस्टल में वार्डन बना दिया गया.इस काम के बदले उसे महीने के वेतन के रूप में 22 हजार रुपये मिलते थे. साथ ही हॉस्टल में एक कमरा भी दिया गया था.
अवैध संबंध का आरोप
इस दौरान सुचित्रा और शशिभूषण मेहता के बीच अवैध संबंध की भी बात निकल के सामने आई थी. बताया जाता है कि वर्ष 2009 में सुचित्रा गर्भवती हो गई थी.जिसके बाद उसे B.ED करने के लिए मेहता ने झारखंड से बाहर अलीगढ़ भेज दिया था.वहीं उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया था. बताया जाता है कि फिलहाल वह बच्चा मेहता दम्पत्ति के पास है. अगर बात सुचित्रा के पति की करें तो उनका निधन 2000 में हो गया था. जिसके बाद वह खुद को अकेला महसूस कर रही थी. लेकिन उसे क्या पता की जिससे वह नए रिश्ते की शुरुआत कर रही है वह उसके मौत का कारण बन जाएगा.
Recent Comments