रांची (RANCHI) : झारखंड के राजभवन से एक बड़ी खबर आई है. राज्यपाल सह झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति  सी पी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुखदेव भोई को कुलपति के पद से हटाने का आदेश दिया है. बता दें कि कि प्रो. सुखदेव भोई के विरुद्ध विभिन्न स्तरों से कई शिकायतें राज्यपाल को प्राप्त हुई थी. इसके बाद जांच करते हुए राज्यपाल ने यह फैसला लिया है.

जांच के लिए टीम का किया गया था गठन

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड राजभवन सीपी राधाकृष्णन ने उच्च शिक्षा विभाग को आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठन किया था. जांच करते हुए टीम ने राजभवन को रिपोर्ट भेजी थी. जिसमें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता बरतने की अनेक गंभीर शिकायतों की पुष्टि की गई थी. राजभवन स्तर पर समीक्षा में कुलपति का आचरण और कृत्य विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया. जिसके बाद राज्यपाल महोदय ने प्रो० सुखदेव भोई को कुलपति पद की गरिमा के विरुद्ध कार्य करने हेतु पदमुक्त करने का आदेश दे दिया.

गलत करने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्रवाई: राज्यपाल

इस मामले में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. अगर किसी की शिकायत मिली औऱ जांच में सही पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.