रांची(RANCHI): वक्फ कानून को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. एक बड़ा तबका सड़क पर उतरकर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.ऐसा ही नजारा देश के छोटे से गांव से लेकर बड़े शहरों तक है.  बंगाल में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हो गई.  जिसे देखते हुए झारखंड में भी पुलिस अलर्ट पर है. यही वजह है कि राजधानी रांची में मानव श्रृंखला बनाने की अनुमति नहीं दी गई.  इसकी सूचना पर कई मुस्लिम नेताओं को हिरासत भी किया गया.

दरअसल रांची के अल्बर्ट एक का चौक से सुजाता चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध करने का प्रोग्राम कई मुस्लिम संगठनों ने मिलकर बुलाया था.  इसे लेकर जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया गया था.  लेकिन मानव श्रृंखला की इजाजत नहीं दी गई.  साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया.  झारखंड मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष को पुलिस ने दोपहर में हिरासत में ले लिया.  जिससे जुलूस ना निकल सके और मानव श्रृंखला ना बन सके.  पुलिस विधि व्यवस्था का हवाला देकर सभी को हिरासत में लिया है इसके बाद देर शाम सभी को छोड़ दिया गया.

मानव श्रृंखला के पूर्व विभिन्न संगठनों के द्वारा राजभवन के पास धरना भी दिया गया. वक्फ कानून कानून विरोध किया, और सीधे तौर पर कहा कि इस कानून को वापस लेना होगा सांसद आपका है तो सड़क हमारी है. संवैधानिक तरीके से इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे.

वहीं बंगाल से सटे इलाके पाकुड़ में भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.  बंगाल सीमा से सेट सभी क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है. पाकुड़ के चांदपुर, गोपीनाथपुर, गगन पहाड़ी के अलावा महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड में भी पुलिस गश्ती  तेज की गई है और सादे  लिबास में भी पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.  जिससे  किसी तरह की अनहोनी इस इलाके में ना हो.