जमुई(JAMUI):बिहार के जमुई जिले से एक बार फिर पुलिस पर हमले की चौंकाने वाली खबर सामने आई है.बरहट थाना क्षेत्र के कद्दुआ तरी गांव में पुलिस जांच के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया इतना ही नहीं, आरोप है कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने की भी कोशिश की, हालांकि इसमें वे सफल नहीं हो पाए.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
जानकारी के अनुसार, पुलिस को इलाके में शराब चूलाने की सूचना मिली थी. इसके बाद थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची.इसी दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस को घेरकर हमला कर दिया.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ लाठी-डंडे से पुलिसकर्मियों पर हमला कर रही है.यह घटना तब हुई जब गांव में करमा पर्व को लेकर पूजा-पाठ चल रहा था. इसी बीच पुलिस पहुंची और माहौल बिगड़ गया
लगातार जमुई में पुलिस टीम पर किया जा रहा है हमला
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.झाझा थाना क्षेत्र में हाल ही में पुलिस पर हमला कर दो एसआई को घायल कर दिया गया था और हथियार छीनने की कोशिश की गई थी.सिकंदरा में बालू माफिया ने एक जवान के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.पिछले साल गरही में बालू माफिया ने दरोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी.
थानाप्रभारी ने कर दी है गड़बड़ी की पोस्ट
बरहट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है.जल्द ही नामजद एफआईआर दर्ज होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ चेतावनी दी.पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
Recent Comments