रांची(RANCHI): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को एक धमकी भरा फोन कॉल आया है.जिसके बाद खलबली मच गई.तुरंत मंत्री ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद रांची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. कॉल करने वाला कौन है कहाँ से फोन आया. इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. इस धमकी भरे मामले में भाजपा ने भी पुलिस से जल्द जांच करने की मांग की है.
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक मंत्री इरफान अंसारी को 03 जुलाई देर रात 11 बजे धमकी भरा फोन आया. कॉल करने वाला नंबर अंजान था. उन्हे पहले कभी इस नंबर की कोई जानकारी नहीं थी. 7903928578 इस नंबर से मंत्री को फोन आया था. इस समय मंत्री दिल्ली में किसी निजी काम से गए थे.
इसकी जानकारी तुरंत उन्होंने रांची SSP को फोन कर दिया. साथ ही कॉल करने वाले युवक की जानकारी खंगालने की बात कही है.उन्होंने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आखिर किसने इस तरह की हरकत की है. अगर किसी ने नशे में आकार ऐसा काम किया होगा तो उसकी कॉन्सलिंग की जाएगी.
आज के समाचार पत्र में एक बहुत विचलित कर देने वाला समाचार पढ़ा कि किसी ने झारखंड सरकार के माननीय मंत्री @IrfanAnsariMLA जी को जान से मारने की धमकी दी है। यह बेहद गंभीर मामला प्रतीत होता है।डीजीपी साहेब @JharkhandPolice से आग्रह है कि वह शीघ्र इस अपराधी को गिरफ्तार करें और साजिश का…
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) July 4, 2025
वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लिखा कि आज के समाचार पत्र में एक बहुत विचलित कर देने वाला समाचार पढ़ा कि किसी ने झारखंड सरकार के माननीय मंत्री @IrfanAnsariMLA जी को जान से मारने की धमकी दी है। यह बेहद गंभीर मामला प्रतीत होता है।डीजीपी साहेब @JharkhandPoliceसे आग्रह है कि वह शीघ्र इस अपराधी को गिरफ्तार करें और साजिश का भंडाफोड़ करें।
Recent Comments