टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पुरे देश में मानसून की बारिश हो रही है.वही झारखंड के मौसम की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में मानसून का असर काफी कमजोर दिखा. हालांकी राजधानी रांची सहित कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई.मौसम विभाग ने आज झारखंड के कुछ इलाके में बारिश की संभावना जतायी है.
आज पलामू प्रमंडल और पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ बारिश की संभावना
आज पलामू प्रमंडल और पूर्वी सिंहभूम के साथ सरायकेला खरसावां में गरज के साथ बारिश की संभावना है वही पलामू लातेहार गढ़वा में आज वज्रपात की भी संभावना है.जिसको देखते हुए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है.आज खास तौर पर जिन जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है उन जिलों के लोगो को बारिश के समय घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी गई है.इसके साथ ही किसानों को खेत में ना जाने की सलाह दी है.
इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, उन जिलों में हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, रांची, लोहरदगा, गुमला,चतरा, बोकारो, रामगढ़ में आज भारी बारिश हो सकती हैं.जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.वही वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को अलर्ट किया गया है.
Recent Comments