टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. जिससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. वही अब लोग धूप देखने के लिए भी तरस रहे है. कई जिलों का तो यही हाल है. वहीं पिछले 24 घंटे में बारिश से थोड़ी बहुत राहत कुछ जिलों के लोगों को मिली है, हालांकी अधिकांश जिलों में बारिश देखी गई.वहीं आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है.

 इन 4 जिलों में आज बारिश बरपा सकता है कहर

मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार के दिन पलामू, चतरा लातेहार और गढ़वा में भारी बारिश हो सकती है. वही वज्रपात की भी संभावना जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.वही अन्य 20 जिलों की बात की जाए तो अधिकांश जिलो में बादल छाए रहेंगे.वहीं, कई जिले में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.वही तेज हवा चलने की भी आशंका जताई गई है.

इस दिन से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग की माने से 15 जुलाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रुख बिहार की ओर होगा जिससे झारखंड के लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है.हालांकि पूरी तरीके से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. बीच-बीच में रुक रुक कर हल्की फुल्की बारिश होती रहेगी.

पढ़ें कोल्हान का हाल 

वही कोल्हान प्रमंडल के मौसम की बात की जाए तो पिछले 2 दिनों में लगातार हो रही बारिश ने यहां खूब तबाही मचाई. जिससे नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी लेकिन अभी तक चांडिल डैम का फाटक नहीं खोला गया है. जिससे बाढ़ का पानी लोगों के घरों में नहीं घुसा है. हालांकी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.पिछले 24 घंटे में सरायकेला में रात भर बारिश हुई.वही चाईबासा और पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम का भी कुछ यही हाल रहा.

पिछले 24 घंटे में 2 डिग्री चढ़ा है झारखंड का पारा

पिछले 24 घंटे में झारखंड के तापमान की बात की जाये तो अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.हलाकी न्युनतम तापमन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है आज झारखंड का अधिकतम तापमन 26 डिग्री सेल्सियस न्युनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.आने वाले अगले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम तापमान में और एक डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.