रांची (RANCHI)झारखंड सरकार के नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को विस्तार न देने के फैसले का भाकपा ने स्वागत किया. भाकपा के राज्यसचिव सह पूर्व सांसद भुबनेश्वर प्रसाद मेहता ने झारखण्ड सरकार के नेतरहाट फायरिंग रेंज को विस्तार न देने के फैसले स्वागत करते हुए कहा है कि यह जीत लंबे संघर्षो की जीत है, इसलिए कम्युनिस्ट पार्टी सभी आंदोलनकारियों को बधाई देती है.
जल जंगल और जमीन की लड़ाई में झारखंड वासियों के साथ खड़ी है
कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा से झारखंड के जल जंगल और जमीन की लड़ाई में झारखंड वासियों के साथ खड़ी है, कामरेड मेहता ने कहा कि झारखंड सरकार ने 239 गावों को उजड़ने से और लाखों लोगों के विस्थापन और पलायन से बचाया है, सरकार से मांग करते हुए कहा की 2013 भूमि अधिग्रहण कानून को सख्ती से लागू किया जाए और किसी भी तरह कोई भी भूमि अधिग्रहण न हो चाहे सरकारी या गैर सरकारी हो.

Recent Comments