टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भारत की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है सभी लोग इनके बारे में चर्चा कर रहे है.राधिका यादव के पिता ने ही अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद ये मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है.लेकिन इसके पीछे की जो वजह है वह काफी ज्यादा हैरान करनेवाली है.सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, वह भी तब जब उसकी बेटी आनेवाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाली थी.

इस वजह से पिता ने ले ली अपनी बेटी की जान

पूरे मामले को जानने से पहले ये जान लेते है कि राधिका यादव कौन है.तो आपको बता दें कि राधिका यादव हरियाणा के गुरुग्राम शहर की रहनेवाली थी.जो 25 साल की थी,लेकिन छोटी सी उम्र में वे भारत के लिए नेशनल के साथ इंटरनेशनल लेवल पर टेनिस खेल रही थी.फिर अचानक आख़िर ऐसा क्या हुआ कि उनके पिता ने पांच गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी.

पढे अब तक जांच में क्या कुछ सामने आया है

गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राधिका यादव के पिता ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है.जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.वही इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वह काफी ज्यादा चौकाने वाली है.गुरुग्राम पुलिस अधिकारी संदीप सिंह ने बताया राधिका के पिता को राधिका का सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना पसंद नहीं था.हालांकी टेनिस जगत में राधिका को लाने वाले भी उनके पिता ही थे. दीपक यादव ने ही अपनी बेटी की पढ़ाई छुड़वाकर एकेडमी में एडमिशन करवाया वही एकेडमी भी खुलवाया, लेकिन अचानक आख़िर क्यों उन्हें अपनी बेटी की हत्या कर दी. यह बड़ा सवाल था.

राधिका पर चलाई गई थी पांच गोलियाँ

पुलिस की जांच में अब तक जो सामने आया है उसके मुताबिक राधिका के पिता ने पांच गोलियां चलाई थी जिसमें से तीन राधिका को लगी.आपको बताओ कि राधिका के पिता ने उस वक्त राधिका को पीछे से गोली मारी थी जब राधिका किचन में खड़ी थी.पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार करने के साथ-साथ फायरिंग की गई रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है.

अकादमी को लेकर भी चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक राधिका के पिता दीपक यादव की गांव में बदनामी हो रही थी.टेनिस अकादमी से राधिका को काफी ज्यादा पहचान मिल रही थी तो वही काफी ज्यादा कमाई भी हो रही थी, लेकिन उनके पिता दीपक यादव को गांव के लोग बेटी के पैसे के पलने वाला बता रहे थे, ये बात दीपक यादव को बिल्कुल पसंद नहीं थी.जिसकी वजह से दीपक यादव  बार-बार अपनी बेटी से एकेडमी को बंद करने की बात करते थे लेकिन राधिका इसे बंद करने की पक्ष में नहीं थी. इस विवाद में उसके पिता ने उसकी हत्या कर दी.

नेशनल के साथ इंटरनेशनल खेल रही थी राधिका

भले ही राधिका यादव ने अब तक टेनिस जगत में कोई ख़िताब हासिल नहीं किया था, लेकिन वह इसकी तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थी.राधिका यादव WTA के साथ ITF टूर्नामेंट्स खेल चुकी है. आपको बता दें कि राधिका इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल हुई थी.राधिका बहुत कुछ कर सकती हैं लेकिन उनके पिता ने उनकी जान लेकर देश से एक अच्छी टेनिस खिलाड़ी को छीन लिया.