रांची(RANCHI): आज से शुरू हो रहा है शीतकालीन सत्र . पांच दिनों तक चलनेवाले इस सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर रविवार की शाम बैठक भी हो चुकी है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस शीतकालीन सत्र में एक ओर जहां विपक्ष सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति बना रही है तो वही सरकार पक्ष के लोग भी इससे निपटने के लिए अपना जवाब तैयार कर रहे हैं. भाजपा अपने बैठक में नियोजन नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. बता दें भाजपा इस सत्र में विभिन मामलों के साथ आदिम पहड़िया जनजाति की युवती की वीभत्स हत्या का मामला भी उठाएगी. इसके साथ ही हाईकोर्ट द्वारा नियोजननीति के रद्द होने के मुद्दे को लेकर अपने अनेक सवालों के साथ हेमंत सरकार को विधानसभा शीतकालीन सत्र में घेरेगी. इधर सत्ता पक्ष की बैठक में भी अनेक मुद्दों पर रणनीति बनाई गई है. रविवार शाम को हुई यूपीए की बैठक में हेमंत सोरेन ने अपने सभी सदस्यों को तैयार तैयार रहने को कहा है. साथ ही रविवार शाम की बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि विपक्ष के सभी सवालों का धारदार स्पष्ट तरीके से उत्तर दिया जाए. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बैठक में हेमंत सरकार ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा रद्द हुए नियोजन नीति का अध्ययन हो रहा है. इसके सभी पहलुओं पर चर्चा होगी तथा इसे लागू करने के रास्ते भी निकले जा रहे हैं. अभी कई दरवाजे खुले हैं. युवाओं को उनका हक मिलके रहेगा इस दौरान बैठक में इस बात की भी सहमति बनी की यदि छात्रों की आयु सीमा बढ़ानी पड़ेगी तो बढ़ाई जाएगी. बता दें पहले दिन शोक प्रस्तावना के साथ ही कारवाई स्थगित रहेगी. प्रश्नकाल का दिन 20 दिसंबर को रहेगा. इस दिन ही विपक्ष सरकार से नियोजन नीति सहित आदिम पहड़िया जनजाति की लड़की की हत्या का मुद्दा उठाएगी और सरकार की विधि व्यवस्था पर भी सवाल करेगी. 20 दिसंबर को ही सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. 2022- 23 के अनुपूरक बजट पर चर्चा 21 को होगी. 22 को विभागों द्वारा विधेयक सदन पटल पर रखे जाएंगे. आखिरी दिन संकल्पों का होगा.
बता दें इधर भाजपा दल भी अपने सभी सवालों को लिए अपनी रविवार शाम की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाई. प्राथमिकता के साथ साहिबगंज हत्याकांड को लेकर हेमंत सरकार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया जाएगा. भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने के के लिए सचेतक विधायक विरंचि नारायण ने कहा कि भाजपा जन भावनाओं के साथ खड़ी है. सरकार को मनमानी नहीं करने देगी. बता दें शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ है इस सत्र में पक्ष विपक्ष अपने विभिन्न सवालों और जवाबों के साथ तैयार है.

Recent Comments