TNP DESK: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला द्वारा मोबाइल टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने से हड़कंप मच गया. सुबह से शुरू हुआ यह हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार खत्म हुआ.

जानकारी के मुताबिक, हरसिद्धि बाजार स्थित एक टॉवर पर महिला चढ़ गई और ऊपर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई. इस बीच टॉवर के नीचे बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

पुलिस ने रणनीति अपनाते हुए महिला को उसका नवजात शिशु दिखाया. बच्चा देखते ही महिला भावुक हो गई और उसने पानी मांगा. इसके बाद टॉवर संचालक ऊपर पहुंचा और काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया.

पुलिस के समक्ष महिला ने खुलासा किया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन लगातार असफल हो रही थी. इसी मानसिक दबाव के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की पहचान भरत गुप्ता की पुत्री के रूप में हुई है.  एक साल पहले उसकी धूमधाम से शादी हुई थी और करीब एक हफ्ते पहले ही उसने नवजात बच्चे को जन्म दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.