टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है. लोग दिवाली से लेकर महापर्व छठ की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बाजारों में रौनक है. लोग खरीदारी कर रहे हैं. अगर आपने आजतक खरीदारी नहीं की है और आने वाले दिनों में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्व है. दरअसल, आने वाले 15 दिनों में जमकर छुट्टियां होने वाली है. आने वाले 15 दिनों में कुल 10 दिन छुट्टी रहेगी. 
     
ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आज ही निपटा लें. हालांकि किस दिन बैंक खुला रहेगा और किस दिन बंद इसके लिए एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. बता दें कि अगले 15 दिनों के दौरान देशभर में कुल 10 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे.

आने वाले दिनों में कई प्रमुख त्योहार
रिजर्व बैंक के 15 अक्टूबर के बाद का हॉलिडे कैलेंडर देखें तो दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के अवसर पर बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. 

ऑनलाइन काम रहेगा जारी 

हालांकि, छुट्टियों के दिन भी बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सेवा हमेशा की तरह ही जारी रहेगी. आप किसी भी प्रकार का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी कर सकते हैं. वहीं, आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. अगर शनिवार को आपके दफ्तर की छुट्टी रहती है, तो आप इस दिन जाकर अपने काम निपटा सकते हैं.

बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट