पटना: भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे. वे यहां से भाजपा युवा शंखनाद सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए निकले. सम्मेलन की शुरुआत गोपालगंज से हुई है, जिसका उद्देश्य पूरे बिहार में युवाओं को एनडीए के पक्ष में जागरूक करना है.

पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह चुनाव युवाओं के लिए बेहद अहम है. उन्होंने कहा, “पिछले एक दशक से बिहार में जिस तरह का विकास हो रहा है, उसे आगे बढ़ाने के लिए मौजूदा सरकार का सत्ता में लौटना जरूरी है. ”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सूर्या ने कहा कि ये दोनों नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं. “ये लोग युवाओं के भविष्य के लिए नहीं बल्कि अपने भविष्य के लिए राजनीति कर रहे हैं. गैरकानूनी तरीकों से लूटी हुई संपत्ति को बचाने के लिए ही सत्ता में आना चाहते हैं,” उन्होंने आरोप लगाया.

बिहार में गरीबी और पिछड़ापन राजद शासनकाल की देन : तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी यादव की ‘माई-बहन योजना’ पर भी उन्होंने कटाक्ष किया. सूर्या ने कहा कि यह योजना पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है. “जब वे सत्ता में थे, तब जनता के लिए कोई काम नहीं किया. अब फर्जी योजनाओं के नाम पर फॉर्म भरवाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मेरी सलाह है कि लोग इससे बचकर रहें. उन्होंने कहा बिहार में गरीबी और पिछड़ापन राजद शासनकाल की देन है,” 

इसी दौरान एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए तेजस्वी सूर्या ने इसे एनडीए की बड़ी उपलब्धि बताया और विजयी उम्मीदवार को शुभकामनाएं दीं.