देवघर (DEOGHAR): देवघर जिला के पालोजोरी प्रखंड के बीडीओ अमीर हमजा पर दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप प्रखंड प्रमुख उषा किरण मरांडी ने लगाया है. इसके अलावा प्रमुख द्वारा बीडीओ पर उनके चेंबर से बाहर निकाल देने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इसको लेकर पालाजोरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख उषा किरण मरांडी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हमजा के विरोध में सभी पंचायत समिति सदस्य आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. धरना पर बैठी प्रखंड प्रमुख उषा किरण मरांडी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार और मनमानी रवैए को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार एवं उपायुक्त देवघर से मांग कि है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हमजा को तत्काल यहां से हटाया जाए. जब तक प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments