पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ईट भट्ठा से लेवी वसूल करने पहुंचा भाजपा माओवादी के सक्रिय सदस्य उपेंद्र कुमार यादव को गुप्त सूचना मिलने पर टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को रात्रि करीब 9:50 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि बसडीहा इंट भट्ठा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति लेवी वसूलने के लिये आने वाला है.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई की गई. बसडीहा स्थित कमल इंट भटठा के पास पहुंचकर गुप्तचर से संपर्क किया तो गुप्तचर के द्वारा बताया गया कि भट्ठा के समीप पेड के चबुतरा के पास एक आदमी खड़ा है, जिसका बायां हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है. सशस्त्र बल के द्वारा घेराबंदी किया. घेराबंदी करने के क्रम में खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उपेन्द्र कुमार यादव, ग्राम कुरदाग, थाना-हुसैनाबाद बताया. उपेंद्र कुमार यादव की विधिवत तालाशी के क्रम में उसकी कमर की दाहिने तरफ खोंसा हुआ एक देशी कट्टा, जिसमें लकड़ी का बेंत लगा हुआ एवं दाहिने पोकेट से एक जिंदा गोली बरामद किया गया. जिसे निकालकर देखने पर पेंदे पर 8 एमएम केएफ लिखा हुआ पाया गया.
उसके दाहिने पाकेट में भाकपा माओवादी के नाम से लिखा दो पर्चा एवं बांये पॉकेट में एक काला रंग का विवो का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. बरामद देशी कट्टा एवं गोली के संबंध में उपेन्द्र कुमार यादव से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। बरामद पर्चा के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह भाकपा माओबादी संगठन के रिजनल कमांडर नितेश यादव के कहने पर कमल भटठा से लेवी का पैसा वसूलने आया था। यह देशी कट्टा और गोली भी उसी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि
बरामद सामानो को विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ा गया व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 111/25 दिनांक-07 मई 2025 धारा 25(1-B)a/26 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Recent Comments