TNP DESK- 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत कड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर एयरपोर्ट्स और संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक मजबूत कर दिया गया है. सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए आज देश भर के 244 चिह्नित जिलों में 7 बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाएगा. वहीं इसी बीच पटना समेत तमाम शहरों के एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है.  दरअसल पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.  वहीं पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

ये फ्लाइट्स रद्द की गई

मिली जानकारी के अनुसर इंडिगो की विमान संख्या 6E 6485, जो 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आने वाली थी, को रद्द कर दिया गया है. वहीं इंडिगो की विमान संख्या 6E 6394, जो सुबह 9:15 पर चंडीगढ़ से पटना आनी थी, उसे भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 2 फ्लाइट्स को भी रद्द किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ सघन जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवान मुस्तैदी के साथ आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.