टीएनपी डेस्क (TNP DESK ): कौन नहीं चाहता कि त्योहार के मौके पर वो सबसे अलग और खूबसूरत लगे ? आप भी ज़रूर ऐसा चाहते होंगे, क्यों नहीं. अगर आप इस दिवाली अपने लुक के साथ करना चाहते हैं कुछ अलग, लेकिन हैं कंफ्यूज ! तो चलिए आपकी थोड़ी मदद करते हैं. आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे हॉट लुक के बारे में बताएंगे, जिसमें आप भी किसी बी-टाउन सेलिब्रिटी  से कम नहीं लगेंगे.

सबसे पहले बात करेंगे लड़कियों के बारे में. इस दिवाली पर आप भी हॉट एंड बोल्ड (bold outfit)  कलर क ऑउटफिल चूज़ कर सकती हैं. जिसमें आप रेड या डार्क पिंक कलर सेलेक्ट कर सकते हो. कृति सेनन की तरह हॉट रेड कलर के ड्रेस में आप भी इस दिवाली हॉट नज़र आ सकती हैं. वही करीना की तरह बेसिक पिंक सूट भी आपको इस दिवाली काफी अलग लुक दें सकता है. 


 अगर आपको दिवाली पर थोड़ा एलिगेंट लुक चाहिए तो आप ऑफ वाइट, बेंज या गोल्डन कलर का ड्रेस या साड़ी के लिए ऑप्ट कर सकती है. इसमें आप ग्रेसफुल और बेहद खूबसूरत लगेंगी. ठीक करिश्मा कपूर की तरह. इन्होंने दिवाली के मौके पर ऑफ वाइट सूट को पिंक बॉर्डर के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया, जिसमें वो काफी गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. वहीं जानवी कपूर की बात करें तो इन्होंने मिरर वर्क के ब्लाउज के साथ बेंज लहंगा पहना है, जो फेस्टिवल लुक को रिप्रेजेंट कर रहा है. 

लड़कों की अक्सर ये शिकायत होती है की पहनावे के लिए उनके पास वैरायटी नहीं होती. लेकिन ऐसा नहीं है. वहीं बेसिक फैब्रिक के साथ आप भी अपने लुक को एनहान्स कर सकते हैं. बस ज़रूरत है उससे अच्छे से कैरी करने की. बॉयज इस दिवाली  करन जोहर की तरह फुल एम्ब्रोडरी कुर्ता पहन सकते हैं. जो फेस्टिव लुक देता है. 

नहीं तो आप कार्तिक की तरह सिंपल पिन्टेड शॉट कुत्ता किसी भी ट्रॉउज़र के साथ स्टाइल कर सकते हैं. जो आपको काफी यंग लुक देगा. 

इस दिवाली आप बंडी लुक भी टॉय कर सकते हैं. जिसे बेसिक कॉटन कुरता और वाइट पजामा के साथ स्टाइल कर सकते हैं. ये ऑउटफिट आपको ट्रेडिशनल लुक देगा. जस्ट लाइक सिद्धार्थ मल्होत्रा. 

लड़कियों और लड़कों की तो बात हो गई . अब आते हैं  कपल्स पर. आज कल कपल्स के बीच ट्विनिंग कर कपड़े पहनने का खूब ट्रेंड है. दोनों पार्टनर एक दूसरे से मिलता जुलता कलर और फैब्रिक का सिलेक्शन करते हैं. अगर ऐसी बात आपके साथ भी है, तो लीजिए, इस दिवाली इन लुक्स को ज़रूर ट्राय करें. जिसमें आप दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट भी करेंगे और ये आपको फेस्टिवल फील भी देगा.