टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों का सबसे प्रिय दोस्त मोबाइल फोन बन चुका है. लोग खाने के समय से लेकर सोने और वाशरूम जाने तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन शायद आपका मोबाइल फोन से ज्यादा लगाव आपको बड़ी बीमारी की ओर ले जा सकता है. हम आपको आज बतायेंगें कि अगर आप वाशरूम में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो वो आपको कैसे धीर-धीरे बीमारी की ओर ले जा रहा है. कई लोगों के साथ ऐसा होता है जब तक वो मोबाइल लेकर वाशरूम नहीं जाए तब तक उनका काम नहीं होता है. चलिए इस स्टोरी में हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी वाशरूम में फोन लेकर जाते हैं तो किन-किन बीमारियों से हो सकते है ग्रसित.

डायरिया का खतरा (Risk of Diarrhea)

दरअसल, टॉयलेट में ई-कोली नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो सेह के लिए हानिकारक है. यह बैक्टीरिया कई बीमारियों का कारण बनता है. इससे आंतों के अलावा डायरिया का भी खतरा बना रहता है.  

पूरे घर में फैलता है कीटाणु (Germs Spread throughout the House)

दरअसल, जब आप फोन लेकर वाशरूम में जाते हैं और जब वापस  आते हैं तब आप अपने हाथ तो साबुन या हैंडवाश से धो लेते हैं. लेकिन मोबाइल को ना तो धोते हैं और ना उसे पानी से साफ करते हैं. ऐसे में वाशरूम के कीटाणु मोबाइल के द्वारा पूरे घर में आ जाते हैं और आपको बीमार कर सकते हैं.

पाइल्स का भी खतरा (Risk of Piles)

मोबाइल लेकर वाशरूम जाने से पाइल्स का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल, मोबाइल लेकर आप वाशरूम जाते हैं तो ज्यादा देर सीट पर बैठे रहते हैं. ऐसे में ज्यादा प्रेशर पड़ता है और आपको पाइल्स का खतरा बढ़ सकता है.