TNP DESK- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो इंडियन रेलवे के स्टाफ की गुंडागर्दी को बखूबी बयां कर रहा है.  वीडियो में एक लड़के को कुछ रेलवे के स्टाफ बोगी में घुसकर पीट रहे हैं सिर्फ पिटते ही नहीं है वह इसके कपड़े भी फाड़ देते हैं. यह सब इसलिए होता है क्योंकि लड़के ने ट्रेन में बिक रहे महंगे पानी पर सवाल उठाया और उसकी कंप्लेंट की. लड़के ने ट्विटर पर वीडियो डालकर रेलवे को टैग किया और ट्रेन में महंगे दामों पर बिक रहे चीजों पर सवाल उठाया. जिसकी वजह से पैंटीकार्ट वालों ने युवक की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने तुरंत ही इस पर एक्शन लिया.

वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग रेलवे के कोच में घुसते हैं और लड़के को बर्थ से नीचे उतरने के लिए बोलते हैं. लड़का अपर बर्थ पर सो रहा होता है. लड़का नीचे आने से मन करता है और कहता है कि उसने तो सिर्फ पानी के ओवरचार्ज को लेकर कंप्लेंट की थी. इस दौरान मलगातार उनकी वीडियो रिकॉर्ड भी कर रहा होता है . लेकिन थोड़ी बहस के बाद दो युवक ट्रेन की बर्थ के ऊपर चढ़ते हैं और लड़के को बुरी तरीके से पीटते हैं. यहां तक की लड़के के कपड़े भी फाड़ देते हैं. इसके बाद लड़का वीडियो में अपने चोट के निशान को दिखाता है. और फिर से पूरे वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करता है. जैसे ही यह वीडियो पोस्ट हुआ रेलवे ने इस पर तुरंत एक्शन लिया और कार्रवाई की बात कही .

रेलवे ने मामले में लिया कड़ा एक्शन 

रेलवे ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है. कैटरर  पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. जीआरपी कठुआ द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जांच के नतीजे के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लोगों ने वीडियो पर दी कड़ी प्रतिक्रिया 

वहीं वीडियो वायरल होने बाद लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना कि जुर्माना के साथ इन सभी लोगों का लाइसेंस भी रद्द होना चाहिए. एक ने लिखा यह है अश्विनी वैष्णव की वर्ल्ड क्लास रेल सेवा, जहाँ यात्रियों को आईआरसीटीसी के स्टाफ द्वारा कपड़े उतारकर मारा जाता है. अगर आप भी चाहते है अपने बदन दर्द से छुटकारा तो भारतीय रेल में सफ़र ज़रूर करें. एक ने लिखा लगभग हर ट्रेन में ओवरचार्ज होता लेकिन इन कैंटीन वालों पर कोई कार्यवाही नहीं होती ये बात सबको पता है.