रांची(RANCHI): अगर आप झारखंड से है और इस मॉनसून कहीं घूमने का प्लान बना रहें है तो ठहर जाइए, क्योंकि आपके राज्य में कई ऐसे वाटरफॉल है जहां की खूबसूरती में मॉनसून ने चार चांद लगा दिया हैं. दरअसल झारखंड में कई वॉटरफॉल है जहां घूमने राज्य ही नहीं बल्कि बाहर से भी पर्यटक आते हैं. वहीं बारिश के दिनों में जलप्रपात और भी खूबसूरत हो जाता है. झारखंड में इन दिनों बारिश होने के कारण हुंडरू और हिरणी वॉटरफॉल का नजार बदल गया है. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे  हैं.

हिरणी जलप्रपात

हिरणी जलप्रपात रामगढ़ नदी पर सारंडा के घने जंगलों में मौजूद है. हिरणी वॉटरफॉल में 121 फिट की ऊंचाई से पानी की धारा गिरती है, जो सभी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है. वहीं अगर बरसात की बात करें तो इन दिनों हिरणी वॉटरफॉल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है और यहां का नजारा मानों स्वर्ग ही धरती पर उतर आया है. यह झारखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. जहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. यहां पहाड़ी पर जाने के लिए सीढ़ी बनाई गई है. जहां से झरने का दृश्य नजर आता हैं और यहां एक व्यू प्वाइंट भी बनाया गया है जो काफी मनोरम दृश्य हैं.

हुंडरू वाटरफॉल

झारखंड में कई वाटरफॉल है जिसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खिचती है, जिनमें एक हुंडरू फॉल भी है. बरसात के मौसम में यह फॉल जबरदस्त रूप ले लेता है यह फॉल प्राकृतिक सुंदरता, आसपास फैली हरियाली दृश्यों के लिए जाना जाता है. वहीं बरसात में टिप टिप बरसती बारिश के बूंदों के बीच इस फॉल में ऊंचाई से गिरता पानी मनोरम दृश्य बनाता है, जो लोगों को रोमांचित करता है. वहीं इन दिनों हो रही बारिश में हुंडरू फॉल का नजारा और भी सुहाना हो गया है. यहां के पहाड़ों पर बादलों का उतरना और झरनों से पानी के गिरने की आवाज आपका मन मोह लेगा.