टीएनपीडेस्क(TNPDESK): अक्सर छोटी हाइट की लड़कियों को किसी भी स्टाइल को अपनाने में काफी परेशानी होती हैं. यही कारण है कि उन्हें किसी फंक्शन या पार्टी के लिए जाने में देरी हो जाती है और उनमें कॉन्फिडेंस की भी कमी नजर आती है. छोटी हाइट वाली लड़कियों का सबसे यही सवाल होता है क्या मेरी हाइट बहुत ज्यादा छोटी है, लेकिन किसी से यह सवाल पूछने से पहले हमारी यह टिप्स को अपनाऐ और इसी के आधार पर इस फैशन को अपने रूटिंग में शामिल करें.

मोनोक्रोम लुक ट्राई

हैवी लेयर्स वाले कपड़े सभी लड़कियों को काफी पसंद आता है. लेकिन इन कपड़ों से छोटी हाइट की लड़कियों को दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि यह कपड़े उन पर बिल्कुल भी सूट नहीं करते हैं.ज्यादा लेयर्स वाले कपड़े पहनने से हाइट और भी कम लगने लगती है. लेकिन अगर आपको लेयरिंग वाले कपड़े पसंद आते हैं तो आप मोनोक्रोम लुक ट्राई कर सकते हैं, इससे आपकी हाइट ज्यादा लगेगी.

ओवरसाइज ट्रेंड

आजकल ओवर साइज कपड़े ट्रेंड में है. लड़के हो या लड़की सभी इस फैशन को अपना रहे हैं क्योंकि इस कपडे में सभी रिलैक्स फील करते है. लेकिन कम हाइट वाली लड़कियों में यह कपड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते, क्योंकि यह पूरे शरीर को ढक देता है. इससे शरीर के ऊपरी और निचले हिस्से में अंतर नहीं पता चलता जिससे आपका शरीर छोटा नजर आता है. इसलिए छोटी हाइट वाली लड़कियों को अक्सर फिटिंग कपड़े को ही चुनना चाहिए. 

हील सैंडल

छोटी हाइट की लड़कियों में हिल का क्रेज ज्यादा होता है वह पेंसिल हील की तुलना में वेज हिल सैंडल ज्यादा पसंद करती है क्योंकि यह आरामदायक के साथ सेफ भी होता है. लेकिन कम हाइट वाली लड़कियों को यह सैंडल बिल्कुल नहीं पहननी चाहिए इससे उनकी हाइट और भी कम लगती है. अगर उन्हें वेज सैंडल काफी पसंद है तो वह पतली स्टेप्स के साथ न्यूड कलर की सैंडल ले. 

छोटे साइज बैग करे कैरी

लड़कियां ज्यादा सामान कैरी करने के लिए ओवरसाइज की बैग रखती है. लेकिन कम हाइट की लड़कियों पर ओवर साइज की बैग बिल्कुल अच्छा नहीं लगता और उनकी हाइट कम दिखने लगती है. इसलिए उन्हें छोटे या मीडियम साइज के बैग कैरी करना चाहिए, जो उनके लुक को भी निखार देता है.