टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गर्मियों का मौसम आ गया है, बच्चों के गर्मी की छुट्टियाँ भी शुरू हो गई है. ऐसे में लोग घूमने जरूर जाते है. इन छुट्टियों में लोग पानी, पहाड़ या बर्फीली जगह पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर लोग समुंदरी जगह पर जाना काफी पसंद करते है. अगर आप भी इस गर्मी पर किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान कर रहें है तो आपके लिए ये इम्पॉर्टन्ट टिप्स है. ट्रिप पर जाने से पहले ये जरूर जान लें.
सनस्क्रीन
बीच पर ह़ॉलीडेज मनाने जाते वक्त अपने साथ सनस्क्रीन जरूर ले लें. समंदर वाली जगहों पर धूप काफी तेज होती है. ऐसे में आपके स्किन पर टैनिंग और सनबर्न की समस्या हो सकती है जिसके लिए जरूरी है कि आप धूप में निकलने से पहले क्रीम सनस्क्रीन जरूर लगाए. क्रीम में SPF होता है जो आपके स्किन को प्रोटेक्ट करता है.
सनग्लासेस
बीच पर छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो सनग्लासेस को रखना ना भूलें. क्योंकि धूप से आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. तो ऐसे में सनग्लासेस जरूर पहनें. यह आपको सुरक्षा भी प्रदान करेगा और स्टाइलिश लुक भी देगा.
हल्के कपड़े
बीच पर धूप तेज होता है, ऐसे में जरूरी हैं कि आप हल्के रंग और आरामदायक कपड़े पहने. जब भी जाएं तो आप हमेशा अपने साथ हल्के कपड़े ले जाएं.क्योंकि बीच का मजा तभी आता है जब आप खुद को फ्री और खुला खुला महसूस कर पाएंगी. तो ऐसे में बीच के हिसाब से ही कपड़े रखें. आप शॉर्टस, हल्के टीशर्ट, ही रखें. आप घर से ही जब बैग पैक करें तो ही कपड़ों का सेट बना कर रख ले.
वाटरप्रूफ बैग
ऐसे ट्रिप पर जहां पानी हो आप अपने साथ एक वाटरप्रूफ बैग जरूर रखें. ऐसे बैग में कोई भी समान रखने से आपका समान खराब नहीं होगा. कपड़े से लेकर मोबाईल फोन तक सुरक्षित रहेगा.
स्लीपर
बीच पर धूप से बालू काफी गर्म हो जाता है ऐसे में बालुओं में खाली पैर चलने से आपके पैर जल सकते है. इसके अलावा समुंद्री तट पर जीव जंतू भी होते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कैमरा
वैकैशन में जाते वक्त अपने साथ कैमरा जरूर रखें.ताकि आप अपने मोमेंट को कैप्चर कर सकें. क्यों कि छुट्टियों की खूबसूरत यादें रखना जरूरी होता है.आप हर मोमेंट की तस्वीर कैमरे में हमेशा क लिए कैद कर सकती हैं
Recent Comments