टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर अपनी खूबसूरती के लिए इन दिनों काफी चर्चा और लाइमलाइट में है. टीवी अदाकारा जन्नत जुबैर अपनी दिन की शुरुवात 2 चीजों से करती हैं. सबसे पहले वह कलौंजी का पानी पीती हैं. रात में सोने के पहले कलौंजी यानी मंगरैल को पानी में भिगोकर रख देती हैं. सुबह इसका पानी पीती हैं. उसके बाद वह हल्दी का पानी पीती हैं. जुबैर पानी अधिक मात्रा में पीती हैं. इससे शरीर हायड्रेट रहता है. और त्वचा में नमी बरकरार रहती है.

ये डाइट प्लान अपनायें टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की तरह दिखने के लिए खूबसूरत

इंस्टाग्राम क्वीन

इंस्टाग्राम क्वीन जन्नत जुबैर खाने में मखाना और भेल का सेवन करती हैं. और वो अपने बारे में बतायी हैं कि भेल उनका पंसदीदी डिश है. वहीं, भूना हुआ मखाना भी उन्हें बहुत पसंद है. वहीं खाने में मीठे चीजों से परहेज करती हैं. और जन्नत जुबैर तीखा, चटपटा खाना बेहद पसंद करती है. लेकिन पास्ता जन्नत जुबैर को बहुत पसंद है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हर कोई जन्नत जुबैर से उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहता है. उनका मानना हैं कि खूबसूरत दिखने के लिए और फिट रहने के लिए डाइट, वर्कआउट सेहत और खूबसूरती के लिए  बहुत जरुरी है.

खतरों के खिलाड़ी ऑन एयर 2 जुलाई

फुलवा फेम जन्नत जुबैर रहमानी रही है. उनकी क्यूटनेस और मासूम चेहरे के लाखों लोग दिवाने है. फिलहाल किसी एक्ट्रेस या एक्टर को सिल्वर स्क्रीन पर खुद को फेमस होने के लिए केवल एक्टिंग की ही जरुरत नहीं होती हैं. और भी बहुत कुछ जरुरी होती है,चार्म, फिट और टोन्ड बॉडी होना बेहद जरुरी है. जन्नत जुबैर भी इस बात से सहमत है. वह टीवी की फिट चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं और खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत भी करती है.बता दें कि टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर आजकल खतरों के खिलाड़ी 12 होने वाले शो काफी व्यस्त हैं, जो 2 जुलाई से ऑन एयर होने वाला है.