टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा अब स्थगित हो गया है. वे 10 मई को होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में शामिल होने के लिए रांची आने वाले थे. अपरिहार्य कारणों से यह बैठक स्थगित कर दी गई है. सभी संबंधित राज्यों को सूचित कर दिया गया है कि 10 मई को प्रस्तावित बैठक अब नहीं होगी. बैठक की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.
10 मई को रांची में होनी थी बैठक
झारखंड में 10 मई को प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी थी. मुख्य सचिव अलका तिवारी लगातार इस संबंध में जानकारी ले रही थी. गृह मंत्री अमित शाह को इस बैठक की अध्यक्षता करनी थी और उनका 9 मई को रांची आने का कार्यक्रम तय था. बैठक में उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल होना था. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को भी शामिल होना था.
Recent Comments