TNP DESK: आजकल हर कोई अपनी त्वचा को लेकर बहुत सचेत रहता है, कोई दाग-धब्बा न हो, लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी इसका ख्याल नहीं रख पाता. इतने व्यस्त काम के कारण हमें रात को ही समय मिलता है. तो क्यों न हम उस समय ही अपने चेहरे का खास ख्याल रखें. जिसमें हमें ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े. तो ऐसे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लिए एक अच्छा फेस मास्क बना सकते हैं, जिसके इस्तेमाल से सुबह आपको अपने चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आएगी. साथ ही आपको सारे दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे. कुछ तरह से हम घर पर इन तीनों चीजों को मिलकर लगाएंगे तो दाग धब्बों से कभी सामना नहीं करना पड़ेगा :
गुलाब जल और एलोवेरा : गुलाब जल और एलोवेरा का मिश्रण हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद होता है. एलोवेरा जेल हमारी त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है, जबकि गुलाब जल हमारे चेहरे में मिलने के बाद हमारे चेहरे पर एक अलग ही चमक देता है. जिससे सुबह हमारा चेहरा तरोताजा दिखता है.
मिश्रण बनाने का तरीका : एक कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को 2 चम्मच एलोवेरा के साथ मिला लें. उसके बाद इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. और 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा हर रोज करने से हमारे चेहरे पर धूप से होने वाली टैनिंग भी कम होगी और चेहरा भी ग्लो करेगा.
एलोवेरा और ग्लिसरीन : एलोवेरा और ग्लिसरीन का मिश्रण हमारे चेहरे पर मॉइश्चराइजर का काम करता है. रात में हमारी त्वचा ज्यादा कांपती है. इस वजह से रात में इस मिश्रण को लगाने से हमारा चेहरा गहराई से मॉइश्चराइज होता है.
मिश्रण बनाने का तरीका: इस मिश्रण को बनाने के लिए हमें 2 चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाना है, उसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें. इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से हमें अपनी रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा. एलोवेरा और शहद के इस मिश्रण से हमें अपने चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा और पिगमेंटेशन से भी राहत मिलेगी.
मिश्रण बनाने की विधि: मिश्रण बनाने के लिए हमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना है, इसके बाद दोनों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. और 15 मिनट बाद अच्छे से धो लें. ऐसा रोजाना करने से धीरे-धीरे हमारे चेहरे के दाग-धब्बों में असर दिखने लगेगा.
Recent Comments