TNP DESK: भागलपुर में घर से भागे एक प्रेमी जोड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी करा दी. शादी के बाद प्रेमी जोड़ी का सोशल मिडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही प्रेमी जोड़ी ने सेल्फी वीडियो बनाकर कहा है की मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुआ है. मैं खुद भाग कर शादी की हूँ, अगर मेरे ससुराल वालों को कुछ होता है तो मेरा परिवार और मेरे चाचा दोषी होंगे. शादी के बाद हम दोनों काफ़ी खुश है.

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की एक दिन पहले प्रेमी प्रेमिका घर से भाग गईं थी और सनोहला थाना क्षेत्र में एक अस्पताल के समीप बैठकर दोनों बातचीत कर रहे थे. जब ग्रामीणों ने दोनों से पूछताछ की तो बताया की दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागे हुए हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय मंदिर में पुजारी को बुलाकर बाबा भोलेनाथ के समक्ष दोनों की हिन्दू रीतिरिवाज से शादी करा दी और दोनों को उसके गंतव्य स्थानों पर जाने दिया. इस दौरान शादी की पूरी तैयारी ग्रामीणों ने की. यहाँ तक की गाँव वाले ही वर और वधु पक्ष बने. शादी के बाद मंदिरों में स्थापित सभी देवी देवता आशीर्वाद लिया गया.

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग 

प्रेमी शिवम लोदीपुर खुर्द का रहने वाला है और प्रेमिका सबोर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गाँव की रहने वाली है. दोनों ने बताया की एक साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था,दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला लिया.दोनों के परिवार वाले इस प्रेम कहानी से खुश नहीं थे, जिससे दोनों को रहा नहीं गया और घर से फरार हो गया.

मेहंदी रचाकर घर से निकली थी प्रेमिका 

घर वालों से छुपते छुपाते घर से भागी प्रेमिका अपने हांथो में शादी की मेहंदी रचा कर आई थी. जिसके बाद गाँव वालों ने शालीनता से बात कर दोनों को प्यार के बंधन में बांध दिया जिससे दोनों प्रेमी जोड़े काफ़ी खुश थे.