टीएनपी डेस्क(TNP DESK):चाहे कोई भी मौसम हो मच्छरों के आतंक से सभी लोग परेशान रहते हैं. ये मच्छर ना आपको चैन से बैठने देते है, और ना ही रात को सोने देते हैं. इनसे बचने के लिए लोग बाजारों में मिलनेवाले कई प्रोडक्ट यूज करते हैं. जिसमें खतरनाक केमिकल्स होते है. जिससे जो धुआं निकलता है, वो हजारों खतरनाक बीमारियों को पैदा करता है. तो चलिए आज हम बताते हैं ऐसे चार पौधों के नाम जिसको लगाकर आप मच्छरों से बच सकते हैं. ये चारों पौधे मच्छरों के जानी दुश्मन माने जाते हैं.

ये पौधे माने जाते हैं मच्छरों के जानी दुश्मन
 
इन पौधों को आप बालकनी अपने मकान या फिर घर के आंगन में लगा सकते हैं. ये फटाफट मच्छरों का सफाया करने की क्षमता रखते हैं. और हैरानी की बात ये है कि ये आपके घर के आस-पास ही पाये जाते हैं. लेकिन दुख की बात ये है कि आपको इसकी जानकारी नहीं है. चलिए आज हम आपको इन पौधों के बारे में आपको जानकारी देते है. 

इन पौधों को बालकनी, घर के आंगन में लगाया जा सकता है

1. इनमें सबसे पहले नंबर पर आता है गेंदा फूल का पौधा. इस फूल के पंखुड़ियों में ऐसी सुगंध निकलती है. जिससे मच्छर सौ कोस दूर भागते है.


1. तुलसी का पौधा जिसकी तीखी गंध से मच्छर के साथ मक्खियां भी दूर भागती है.


3. सिट्रोनेला का पौधा जिसकी विशेष गंध मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है.


4. वहीं पुदीने के पौधे में मच्धरों को भगाने की शक्ति होती है. इसके साथ ये सारे पौधे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे माने जाते हैं. क्योंकि इसमें औषधिय गुण पाये जाते हैं.