झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA): भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ देश बचाओ अभियान के अंतर्गत शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पूरे देश भर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से छोटी बच्चियों का खाता खोला गया. यह खाता बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खोला जाता है. ताकि उनकी पढ़ाई-लिखाई और उनके विवाह में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. अपने तरह के इस अनोखे और सुदृढ़ अभियान के दौरान पूरे देश में यह खाता खोला गया. कोडरमा में 1291 खाता खोला गया. जिला में एरिया ऑफिस, कोडरमा के अंतर्गत खोला गया. एक दिन में एरिया ऑफिस, कोडरमा ने इतनी बड़ी संख्या में खाता खोल एक इतिहास रच दिया है और पेन इन्डिया स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पहले भी लगाया गया था शिविर

कोडरमा एरिया मैनेजर विमल कान्त झा ने कहा कि 2014 - 15 में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत खाता खोलने का अभियान शुरू किया गया था. सुकन्या समृद्धि योजना, नारी सशक्तितरण और बेटी बचाओ का संकल्प को साकार करने के साथ बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है. इसमें अभिभावक अधिकतम ढेड लाख 0 से 14 की बच्चियों के लिए कर सकते है. बेटियों की सुरिक्षत भविष्य के लिए यह वरदान साबित होगा. दस दिन पूर्व कोडरमा हजारीबाग और चतरा में एरिया ऑफिस के तरफ से 479 खाते खोले गये थ. इस दिन पूरे देश में 929 खाते खोले जिसमें झारखण्ड में 625 खाते खोले गये थे. इसमें कोडरमा में 479 खाते खोलकर कदम बढाया.

लोगों को दी जाएगी योजना की जानकारी

एरिया मैनेजर विमलकांत झा ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना 18 साल तक की बेटियों के लिए है. और बैंक बेटियों को आगे बढाने और उनके सपने को साकार करने के लिए कार्य कर रही है. ताकि बेटियॉ कल समाज, प्रदेश और राष्ट्र का सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभा पाये. वहीं मार्केटिंग अधिकारी आकांश ने कहा कि आने वाले दिनों में खाशकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कुल में इस योजना के लिए कैंप लगाकर लोगों को योजना का लाभ बताया जायेगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम आय वाले लोगों के लिए  सरकार की यह योजना एक वरदान है और सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए.

रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा