बोकारो(BOKARO): बोकारो जिला युवा कांग्रेस ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर त्रिपुरा के सीएम मानिक शाह का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने भाजपा का जमकर विरोध किया और उसके चाल चरित्र को गुंडा बताया. युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी ने कहा कि भाजपा से त्रिपुरा के सीएम के इशारे पर त्रिपुरा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार के ऊपर कातिलाना हमला किया गया. भाजपा सावरकर और गोडसे को मानने वाले लोग हैं. वह चाल चरित्र से गुंडा है और हमेशा कातिलाना उनका रवैया रहा है. इसलिए हम उन्हें चैलेंज करते हैं कि वे झारखंड में आकर दिखाएं. हम उन्हें 2024 में ठंडा कर के दिखाएंगे. हम गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं और उनके आदर्श पर चलते हैं. मोदी जी की सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार के नाम पर और विकास के नाम पर केवल ठगने का काम किया है. वे केवल सूट-बूट की बात करते हैं और देश के पूंजीपतियों अडानी-अंबानी को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं. वो देश का भला नहीं कर सकते.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
Recent Comments