पटना(PATNA):राजधानी पटना के बीएन कॉलेज के छात्रावास में मंगलवार को छात्रों और स्थानीयलोगों के बीच कथित विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज के हॉस्टल में बमबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एक छात्र गंभीर रूप से घायल,इलाके में तनाव
सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने क्लास रूम में घुसकर बम फेंका. घायल छात्र की पहचान सुजीत के रूप में हुई है, जिसके सिर पर गंभीर चोटें आई है,उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.घटना के बाद कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है.छात्रों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद बमबाजी हुई.
एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया
हॉस्टल परिसर की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिनमें दीवारों और ज़मीन पर खून के छींटे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है.कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल हॉस्टल और परीक्षा संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष निगरानी टीम गठित की है.
Recent Comments